जयपुरः राजधानी जयपुर समेत प्रदेश के अलग अलग इलाकों में बारिश का दौर लगातार जारी है. ऐसे में अब भारी बारिश के साइड इफेक्ट देखने को मिल रहे है. भीषण बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. जगह जगह जलभराव के चलते परकोटे में यातायात जाम हो गया है. घाटगेट, MI रोड, घाट की गुणी पर जाम के हालात हो गए है. घाटगेट पर पुलिस दूरसंचार मुख्यालय में पानी घुस गया है. ऐसे में अब मुख्यालय से पानी निकालने के प्रयास किए जा रहे है.
मौसम विभाग के ताजा अपडेट के मुताबिक जयपुर में 2 इंच से अधिक बारिश दर्ज की गई है. आज दोपहर 2:30 बजे तक 57 MM बारिश दर्ज की गई है. आगामी 3 घंटे के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है.
वहींमौसम केंद्र जयपुर के मुताबिक उत्तर पूर्वी राजस्थान के आसपास के क्षेत्र पर परिसंचरण तंत्र बना है. अगले तीन से चार दिनों तक इसी स्थान पर रहने की संभावना जताई गई है. जयपुर, भरतपुर, अजमेर, कोटा संभाग के कई भागों में 5 से 6 दिन तक मानसून सक्रिय रहेगा. कहीं-कहीं भारी और कहीं-कहीं अति भारी बारिश की प्रबल संभावना है. पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग के कई इलाकों में 4 से 5 दिन बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है. कहीं तेज बारिश और कहीं भारी बारिश की संभावना है.