चांदी के टूटे भाव... घंटे भर में ही 21000 रु. की गिरावट, जानें क्या रही वजह

चांदी के टूटे भाव... घंटे भर में ही 21000 रु. की गिरावट, जानें क्या रही वजह

नई दिल्लीः रॉकेट के समान लगातार बढ़ते चांदी के दामों के बीच सोमवार को लोगों को बड़ा झटका लगा है. चांदी में तेज गिरावट देखने को मिली. महज एक घंटे के भीतर एमसीएक्स पर चांदी की कीमत करीब 21,000 रुपये प्रति किलोग्राम टूटकर 2,33,120 रुपये के नीचे आ गई. 

खास बात ये है कि दाम में कमी उस समय आई है जबक इससे पहले चांदी 2,54,174 रुपये प्रति किलोग्राम के उच्च दाम पर पर पहुंच चुकी थी. निवेशक मांग और सकारात्मक वैश्विक संकेतों के कारण वायदा कारोबार में सोमवार को चांदी की कीमतों में लगातार छठे सत्र में रिकॉर्ड तेजी दर्ज की गई थी. 

एमसीएक्स पर मार्च 2026 डिलीवरी वाले चांदी अनुबंध का भाव करीब छह प्रतिशत उछलकर 2,54,174 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गया था. लेकिन उसके बाद अचानक चांदी के दामों में 21,000 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट दर्ज की गई.