नई दिल्ली: चांदी की चमक आसमान चढ़ गई है. सोने के भावों में भी तेजी आई है. साल की सबसे बड़ी 4,700 रुपए प्रति किलो की छलांग लगाई है. चांदी की कीमत 1 लाख 46 हजार 500 रुपए प्रति किलो है.
शुद्ध सोना 800 रुपए बढ़कर एक लाख,17 हजार, 300 रुपए प्रति दस ग्राम पहुंचा. वहीं जेवराती सोना एक लाख,9 हजार, 400 रुपए में बिका. 9 माह में चांदी लगभग 65.72% और सोना 50% महंगा हो चुका है. वैश्विक स्तर पर आर्थिक अनिश्चितता, महंगाई से सोना-चांदी में उछाल है.
चांदी की चमक आसमान चढ़ी, सोने के भावों में भी तेजी:
-साल की सबसे बड़ी 4,700 रुपए प्रति किलो की छलांग
-चांदी की कीमत 1 लाख 46 हजार 500 रुपए प्रति किलो
-शुद्ध सोना 800 रुपए बढ़कर एक लाख,17 हजार, 300 रुपए प्रति दस ग्राम पहुंचा
-वहीं जेवराती सोना एक लाख,9 हजार, 400 रुपए में बिका
-9 महीने में चांदी लगभग 65.72% और सोना 50% हो चुका महंगा
-वैश्विक स्तर पर आर्थिक अनिश्चितता, महंगाई से सोना-चांदी में उछाल