एलन मस्क के स्पेसएक्स को बड़ा झटका, आसमान में ध्वस्त हुआ स्टारशिप रॉकेट

एलन मस्क के स्पेसएक्स को बड़ा झटका, आसमान में ध्वस्त हुआ स्टारशिप रॉकेट

नई दिल्ली: स्टारशिप रॉकेट आसमान में ध्वस्त हो गया है. इससे एलन मस्क के स्पेसएक्स को बड़ा झटका लगा है. स्पेसएक्स ने गुरुवार को एक टेस्ट उड़ान लॉन्च की थी. 

लेकिन स्टारशिप रॉकेट ने उड़ान भरने के बाद संपर्क खो दिया. इसी के बाद 403 फीट का रॉकेट सूर्यास्त से कुछ देर पहले फ्लोरिडा में बलास्ट हो गया. मिशन की लाइव स्ट्रीम में अंतरिक्ष में स्टारशिप के टूटने के बाद दक्षिण फ्लोरिडा और बहामास के पास आसमान में आग के मलबे की लकीरें दिखाई दीं.

 

स्पेसएक्स ने बताया है कि लॉन्च के बाद इसके इंजन बंद हो गए और रॉकेट अंतरिक्ष में बेकाबू होकर घूमने लगा. 

Advertisement