शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ बंद, सेंसेक्स में 16 महीने की सबसे बड़ी गिरावट, निवेशकों को लगा तगड़ा झटका

नई दिल्लीः शेयर बाजार बुधवार को जबरदस्त गिरावट के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स 1,628.01 अंकों या 2.22% की गिरावट के साथ 71,500.76 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं दूसरी ओर, निफ्टी 473.35 अंकों या 2.15% प्रतिशत फिसलकर 21,558.95 के लेवल पर बंद हुआ. 

बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी दोनों आज सुबह से ही बड़ी गिरावट का इशारा कर रहे थे. दोनों की शुरुआत करीब एक-एक फीसदी की गिरावट के साथ हुई थी. जैसे-जैसे दिन का कारोबार आगे बढ़ता गया, बाजार का नुकसान बढ़ता चला गया. 

सेंसेक्स की कंपनियों में सिर्फ टेक शेयरों ने बाजार को कुछ सहारा दिया. एचसीएल टेक सबसे ज्यादा 1.34 फीसदी मजबूत हुआ. इंफोसिस में 0.55 फीसदी, टेक महिंद्रा में 0.54 फीसदी और टीसीएस में 0.38 फीसदी की तेजी आई. दूसरी ओर एचडीएफसी बैंक सबसे ज्यादा साढ़े आठ फीसदी टूट गया. वहीं निफ्टी सिर्फ निफ्टी आईटी ही 0.64 फीसदी की हल्की तेजी में रहा. निफ्टी आईटी और निफ्टी रियल्टी जैसे सेक्टर में भी 1-2 फीसदी तक की गिरावट आई. 

आज के बाजार क अनुसार निवेशकों को बड़ा घाटा लगा है. सेंसेक्स से लेकर निफ्टी के अधिकांश शेयरों में गिरावट दर्ज की गई. कई शेयरों में भारी गिरावट के चलते निवेशकों की जैब पर भारी असर पड़ा है.