शेयर बाजार में फिर बिकवाली हावी, हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन लाल निशान पर क्लोजिंग

शेयर बाजार में फिर बिकवाली हावी, हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन लाल निशान पर क्लोजिंग

नई दिल्लीः शेयर बाजार में आज फिर बिकवाली हावी रही. हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन लाल निशान पर क्लोजिंग हुई. इस दौरान सेंसेक्स 720.60 अंकों की गिरावट के साथ 79,223.11 पर पहुंचा. जबकि निफ्टी 183.91 अंक टूटकर 24,004.75 के स्तर पर बंद हुआ. 

कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 3 पैसे गिरकर 85.78 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर बंद हुआ है. जोमैटौ के शेयर चार प्रतिशत गिरे. वहीं अदाणी पोर्ट के शेयर दो प्रतिशत तक गिरे.