सब इंस्पेक्टर भर्ती -2021 रद्द, कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा का बयान, कहा-न्यायालय का फैसला सर्वमान्य है

सब इंस्पेक्टर भर्ती -2021 रद्द, कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा का बयान, कहा-न्यायालय का फैसला सर्वमान्य है

जयपुर: राजस्थान हाई कोर्ट ने सब इंस्पेक्टर भर्ती -2021 को रद्द का दिया. ये मामला एसआई भर्ती 2021 पेपर लीक से जुड़ा है. कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने बयान देते हुए कहा कि न्यायालय का फैसला सर्वमान्य है. जनमानस की भानवाओं के अनुरूप फैसला आया. भर्ती में चयनित योग्य अभ्यर्थियों को निराश नहीं होना है. अयोग्य व्यक्ति का चयन होना किसी भी मायने में सही नहीं है

 कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने कहा कि परिश्रमी, मेहनती, पराक्रमी कभी हारता नहीं है. हालांकि उनका 2 साल का समय खराब हो गया और अधिक तैयारी कर परीक्षा दें और सफलता हासिल करें. अयोग्य व्यक्ति का चयन होना किसी भी मायने में सही नहीं है. ऐसे लोगों के लॉ एंड ऑर्डर में आने से सोचिए क्या स्थिति होती ? मुझे मिले दस्तावेजों में 50%तक अभ्यर्थियों के धांधली से आने की जानकारी थी. मेरे पास और तथ्य हैं, जल्द SOG से मिलकर तथ्यों को साझा करूंगा. कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत ने कहा कि न्यायालय का फैसला सर्वमान्य है. कोर्ट के फैसले का अध्ययन करेंगे.

आपको बता दें कि राजस्थान हाईकोर्ट ने सब इंस्पेक्टर भर्ती-2021 को रद्द कर दिया. जस्टिस समीर जैन की एकलपीठ फैसला सुनाया. अदालत ने गत दिनों लंबी सुनवाई कर फैसला सुरक्षित रखा था. कैलाश चंद शर्मा व अन्य की याचिकाओं पर फैसला सुनाया. भर्ती परीक्षा को रद्द करने की याचिका में गुहार लगाई गई थी. याचिकाकर्ताओं की ओर से एडवोकेट हरेन्द्र नील ने पैरवी की. गौरतलब है कि  इस भर्ती के लिए 7 लाख 97 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. 3 लाख 80 हजार युवाओं ने एसआई भर्ती परीक्षा दी थी. 859 युवाओं ने एसआई भर्ती 2021 पास की थी.