काठमांडू: नेपाल आज एक ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बना, जब सुशीला कार्की ने देश की अंतरिम प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली. इसके साथ ही वह नेपाल की पहली महिला प्रधानमंत्री बन गईं.
शपथ ग्रहण समारोह राजधानी काठमांडू में आयोजित किया गया, जहां राष्ट्रपति ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. देश में राजनीतिक अस्थिरता के बीच सुशीला कार्की को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है, जब अगली सरकार के गठन तक के लिए एक भरोसेमंद नेतृत्व की आवश्यकता महसूस की जा रही थी.
सुशीला कार्की इससे पहले नेपाल की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश रह चुकी हैं और उनके सख्त व पारदर्शी फैसलों के लिए जानी जाती हैं. उनके अंतरिम प्रधानमंत्री बनने से देश में नारी सशक्तिकरण की दिशा में एक नई उम्मीद जगी है.