जैसलमेर: पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर जिले सटे भारत-पाक अंतर्राष्ट्रीय बॉर्डर पर पुलिस ने एक संदिग्ध व्यक्ति पकड़ा गया है. यह संदिग्ध अंतरराष्ट्रीय लोंगेवाला क्षेत्र में पकड़ा गया है.
संदिग्ध व्यक्ति पिंटू कुमार दास पुत्र विश्वनाथ दास अपना परिचय बता रहा है. जोकि नगावा झारखंड का निवासी है. जून 2023 में भी घोटारू सीमा के नजदीक से संदिग्ध पाए जाने पर इसे पकड़ा गया था.
तब जैसलमेर पुलिस ने इसको इसके गृह थाना चतरा झारखंड पहुंचाया था. लेकिन एक बार फिर से यही युवक अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास पकड़ा गया है. आखिर यह संदिग्ध कैसे बार-बार अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास पहुंच जाता है. जसके चलते पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां पकड़े गए संदिग्ध से गहनता से पूछताछ कर रही हैं.
जैसलमेर से भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा से जुड़ी बड़ी खबर
— First India News (@1stIndiaNews) April 24, 2024
भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पकड़ा गया संदिग्ध, अंतरराष्ट्रीय लोंगेवाला क्षेत्र में पकड़ा गया संदिग्ध व्यक्ति...#Jaisalmer #RajasthanWithFirstIndia @BSF_Rajasthan pic.twitter.com/SbxadQ8xKm