नई दिल्लीः रोहिणी के बयान पर प्रताप यादव की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. मेरे साथ जो हुआ वह मैंने सहा. कल की घटना ने झकझोर दिया. बहन का अपमान असहनीय. तेजस्वी की बुद्धि पर पर्दा डाला गया.
पिताजी का एक इशारा काफी होगा. जनता जयचंदों का हिसाब खुद कर देगी. बेटी की गरिमा, स्वाभिमान की लड़ाई है बिहार के स्वाभिमान की लड़ाई है.