VIDEO: दिल्ली में 5वीं CS कॉन्फ्रेंस का होगा आयोजन, मुख्य सचिव V श्रीनिवास करेंगे राजस्थान का प्रतिनिधित्व, देखिए ये खास रिपोर्ट 

जयपुर: मुख्य सचिव V श्रीनिवास दिल्ली के पूसा में होने वाली सीएस कॉन्फ्रेंस में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगे. 26 से 28 दिसंबर तक होने वाली 5 वीं सीएस कॉन्फ्रेंस में राजस्थान की ओर से पीएम श्री स्कूल्स, लखपति दीदी और आई स्टार्ट एंड इंटरप्रेन्योरशिप प्रोग्राम्स को लेकर प्रजेंटेशन होगा. दिल्ली में पूसा के ICAR में देश के थिंकटैंक ब्यूरोक्रेट्स देश के संघीय लोकतंत्र में राज्यों के सारे विकास को लेकर मंथन करेंगे. इसमें सीएस वी श्रीनिवास के नेतृत्व में यह प्रजेंटेशन होगा. 

सब थीम सत्र में स्कूलिंग : 
बिल्डिंग ब्लॉक्स को लेकर सीएस का प्रजेंटेशन होगा. इसके साथ ही राजस्थान की ओर से पीएम श्री स्कूल्स, लखपति दीदी और आई स्टार्ट एंड इंटरप्रेन्योरशिप प्रोग्राम्स को लेकर भी प्रजेंटेशन होगा. पीएम श्री स्कूल्स में कैसे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जाती है, इसे लेकर होगा फोकस. लखपति दीदी के तहत कैसे घरेलू कार्यों या लघु उद्योग के जरिए कैसे महिलाओं ने आर्थिक आत्मनिर्भरता प्राप्त की, यह बताया जाएगा. आई स्टार्ट एंड इंटरप्रेन्योरशिप प्रोग्राम्स के तहत कैसे जान सेवाओं को सुलभ बनाया और इज ऑफ डूइंग बिजनेस की प्रक्रिया की गई, यह बताया जाएगा.

अन्य सत्र व कार्यक्रम:
पूरा कार्यक्रम सब थीम सेशन, स्पेशल सेशन, थीमेटिक मील, इंटर एक्टिव मील में पूरे कार्यक्रम को रखा गया है. इसके साथ RRTS का विजिट भी कराया जाएगा. अर्ली चाइल्डहुड, स्किलिंग-फ्यूचर रेडी वर्क फॉर्स,हायर एज्यूकेशन नॉलेज इकोनॉमी को लेकर होंगे प्रजेंटेशन.

स्पोर्ट्स एंड एक्स्ट्रा कैरिकुलर : 
बियोंड क्लासरूम पर भी होगा प्रजेंटेशन. इनमें हरियाणा, तमिलनाडु केरल मेघालय के मुख्य सचिव भी शमिल होंगे. स्पेशल सेशन में डी रेगुलराइजेशन इन स्टेट्स, टेक्नोलॉजी इन गवर्नेंस,वन स्टेट, वन वर्ल्ड क्लास टूरिस्ट डेस्टिनेशन पर संवाद होगा. हैरिटेज,आयुष फॉर ऑल पर थीमेटिक मील होगा. इसमें हैरिटेज से जुड़े विषय पर पश्चिम बंगाल तमिलनाडु अरुणाचल प्रदेश सिक्किम लद्दाख, उत्तर प्रदेश बिहार कर्नाटक महाराष्ट्र के सीएस शामिल होंगे.

आयुष फॉर ऑल पर होने वाले थीमेटिक मील:
आयुष फॉर ऑल पर होने वाले थीमेटिक मील में पुडुचेरी, केरल हिमाचल प्रदेश गुजरात असम लक्षद्वीप पंजाब गोवा जम्मू कश्मीर के सीएस शामिल होंगे. इसी तरह इंटर एक्टिव  मील होंगे जिसमें पीएम मोदी से संवाद हो सकेगा. नमो भारत कोरिडोर का दौरा भी होगा. नीति आयोग के उपाध्यक्ष अर्थव्यवस्था के संदर्भ में मानव संसाधन को लेकर अपनी बात कहेंगे.