वर्ष 2024 की प्रथम राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन आज, हाई कोर्ट जोधपुर में 5 और जयपुर पीठ में 4 बैंचों का किया गया है गठन

जयपुरः वर्ष 2024 की प्रथम राष्ट्रीय लोक अदालत का आज आयोजन हो रहा है. राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के तत्वावधान में हाई कोर्ट के नए भवन में विधिवत रूप से शुभारंभ हो रहा है. जहां कार्यक्रम में वरिष्ठ न्यायाधीश पंकज भंडारी विधिवत शुभारंभ कर रहे है. 

कार्यक्रम हाई कोर्ट जोधपुर मुख्यपीठ,जयपुर पीठ व प्रदेश की अधीनस्थ अदालतों में आयोजित किया जा रहा है. दौरान हाई कोर्ट जयपुर बैंच के सभी न्यायाधीश,सेवानिवृत्त न्यायाधीश,रजिस्ट्री के अधिकारी हाई कोर्ट बार एसो. के पदाधिकारी,अधिवक्ताओं सहित रालसा के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे. 

हाई कोर्ट जोधपुर में 5 और जयपुर पीठ में 4 बैंचों का गठन किया गया है. प्रदेशभर की अदालतों में कुल 499 बैंचों का गठन किया गया है. इसके जरिए  प्रकरणों का ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से निस्तारण किया जाएगा. आमजन को सस्ता,सुलभ और त्वरित न्याय उपलब्ध कराना उद्देश्य है. इस