भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ की अगुवाई में पहली कार्यसमिति 20 अगस्त को, जोधपुर में होगा आयोजन

जयपुरः भाजपा प्रदेश कार्यसमिति का आयोजन 20 अगस्त को होगा. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ की अगुवाई में पहली कार्यसमिति होगी. जोधपुर में कार्यसमिति का आयोजन होगा. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा समेत प्रमुख नेता मौजूद रहेंगे. 

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी कार्यसमिति में आ सकते है. विधानसभा उपचुनाव, संगठनात्मक कार्यक्रम पर चर्चा होगी. बीजेपी के सभी प्रदेश पदाधिकारी, विधायक, सांसद, जिलाध्यक्ष शामिल होंगे. इस बार कार्यसमिति मारवाड़ में आयोजित हो रही है.