7वीं बार बीसलपुर बांध के गेट खुलेंगे आज, इस नदी में की जाएगी पानी की निकासी, कई किलोमीटर दूर तक सुनाई देगी सायरन की आवाज

7वीं बार बीसलपुर बांध के गेट खुलेंगे आज, इस नदी में की जाएगी पानी की निकासी, कई किलोमीटर दूर तक सुनाई देगी सायरन की आवाज

जयपुरः बीसलपुर बांध के आज गेट खुलेंगे. 7वीं बार बांध के गेट खुलेंगे. बांध का जलस्तर 315.50 RL मीटर पहुंच गया है. जबकि पूर्ण भराव क्षमता 315.50RL मीटर है. त्रिवेणी नदी 3.90 मीटर के उफान पर बह रही है. 

मंत्री सुरेश सिंह रावत बटन दबाकर बांध के गेट खोलेंगे. बनास नदी में बांध से पानी की निकासी की जाएगी. बीसलपुर बांध की डाउनस्ट्रीम बनास में अलर्ट जारी किया गया है. बांध के गेट खुलने से पहले सायरन बजाया जाएगा. कई किलोमीटर दूर तक सायरन की आवाज सुनाई देगी. 

हजारों की संख्या में जुटेगी भीड़ः
विधिवत पूजा-अर्चना के बाद बांध के इलेक्ट्रॉनिक गेट खोले जाएंगे. ऐसे में बांध के गेट खुलने का नजारा देखने के लिए हजारों की तादाद में लोगों की भीड़ जुटेगी. पुलिस जाब्ता तैनात रहेगा. जिला कलेक्टर सौम्या झा भी मौजूद रहेंगी. बता दें कि बीसलपुर बांध से जयपुर, अजमेर, टोंक सहित कई जिलों के करोड़ों लोगों को पेयजल आपूर्ति होती है. 

सुरेश रावत पुष्कर का ला रहे जलः
जल संसाधन मंत्री सुरेश रावत बीसलपुर बांध पहुंच रहे है. रावत अपने साथ तीर्थराज पुष्कर का जल ला रहे है. तीर्थराज पुष्कर के जल से बीसलपुर में अभिषेक करेंगे. साथ ही बांध के सातवीं बार गेट खुलने के साक्षी बनेंगे. जल संसाधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियंता अजय त्यागी भी मौजूद रहेंगे. 

ऐसे में 3 साल बाद फिर से बनास नदी कल-कल बहती नजर आएगी. बनास के पानी से सैकड़ों गांवों का जल स्तर बढ़ेगा. 21वें साल में आज 7वीं बार बीसलपुर बांध के गेट खोले जाएंगे. बनास नदी की डाउनस्ट्रीम सहित आसपास के गांवों में मुनादी करवाई जा रही है. बनास के बहाव वाले नदी नाले और रपट पर पूरी तरह से आवाजाही बंद रहेगी. जिला कलेक्टर सौम्या झा इसको लेकर पूरी तरह से गंभीर है. जिला कलेक्टर सौम्या झा ने बनास और आसपास के गांवों के लिए अलर्ट जारी किया है. देर रात तक टोंक बनास में पानी का तेज बहाव आएगा