VIDEO: नेता प्रतिपक्ष ने अपने बयान पर माफी भी मांगी, PCC चीफ गोविंद सिंह डोटासरा बोले-जरूरत पड़ी तो अविश्वास प्रस्ताव लाएंगे

जयपुर: प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा मीडिया से रूबरू हुए. पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष ने अपने बयान पर माफी भी मांगी. सदन प्रदेश के लोगों के लिए महत्वपूर्ण है. सदन व्यक्तिगत कुंठा के लिए नहीं है. धमकाने से विपक्ष नहीं डरता है. सदन की खुद की एक गरिमा होती है. गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि जरूरत पड़ी तो अविश्वास प्रस्ताव लाएंगे.

प्रदेश के लोगों की आवाज उठाने का हमारा अधिकार:

प्रदेश के लोगों की आवाज उठाने का हमारा अधिकार है. आसन का ऐसा व्यवहार शोभा नहीं देता. हम संविधान को मानने वाले लोग हैं. हमारी कोई व्यक्तिगत लड़ाई नहीं है. आपको बता दें कि राजस्थान विधानसभा सत्र के दौरान नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने स्पीकर वासुदेव देवनानी को धृतराष्ट्र शब्द से संबोधित किया, जिस पर उन्हें गुस्सा आ गया. जिस पर स्पीकर देवनानी ने कहा कि मैं निष्पक्ष रहता हूं.

यदि आपको लगता है निष्पक्ष नहीं हूं:

सदन नियम परंपरा से चलता है. आपने कहा धृतराष्ट्र है. आपको माफी मांगनी चाहिए ?' यदि आपको लगता है निष्पक्ष नहीं हूं तो आप प्रस्ताव लेकर आ सकते हो. मुझे पद का मोह नहीं है.मैं नियम और परंपराओं के अनुसार ही चलूंगा. नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि माफी मांगने में कोई बुराई नहीं है. यदि आप हमारे व्यवहार से आप आहत हुए हैं. तो मैं माफी मांगता हूं. हालांकि नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि हम आपके खिलाफ प्रस्ताव भी ला सकते हैं. इस पर अध्यक्ष देवनानी ने कहा कि आपकों चुनौती देता हूं आप प्रस्ताव लाएं.

Advertisement