जयपुर: पिछले दिनों भंग हुई राजस्थान यूथ कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी की नए सिरे से गठन की कवायद शुरु हो गई है.नियुक्ति के लिए इस बार इंटरव्यू प्रोसेस अपनाया गया.प्रदेश पदाधिकारी बनने के लिए अब तक करीब 600 दावेदारों ने इंटरव्यू दिए.इंटरव्यू और संगठन के कामों की परफॉर्मेंस के आधार पर अब दावेदारों की 3 कैटेगरी बनेगी.फिर पदाधिकारियों की पहली सूची जारी की जाएगी.
विवादों और गुटबाजी की शिकार राजस्थान यूथ कांग्रेस की पूरी प्रदेश कार्यकारिणी को पिछले दिनों भंग कर दिया था.ऐसे में संगठन की सक्रियता और गतिविधियों के संचालन के लिए जल्द कार्यकारिणी गठित करना बेहद जरुरी हो गया है.लिहाजा भंग करने के साथ नई कार्यकारिणी के गठन की प्रक्रिया भी तुरंत शुरु हो गई है. संगठन ने इस बार बिना सिफारिश के मेरिट पर पदाधिकारियों के चयन का फैसला लिया है, जिसके तहत प्रभारी औऱ सह प्रभारी ने खुद जयपुर में दावेदारों के इंटरव्यू लिए.
जल्द होगा राजस्थान यूथ कांग्रेस की नई प्रदेश कार्यकारिणी का गठन:
-पिछले दिनों पूरी कार्यकारिणी को कर दिया गया था भंग
-नियुक्ति के लिए संगठन ने अपनाई इंटरव्यू प्रक्रिया
-तीन दिन में करीब 600 दावेदारों ने दिए इंटरव्यू
-संभाग वाइज दावेदारों के प्रभारी ने लिए साक्षात्कार
-पहले दिन 210,दूसरे दिन 147 और आखिरी दिन 200 दावेदारों के हुए इंटरव्यू
-इंटरव्यू के आधार पर दावेदारों की बनाई A,B और C कैटेगरी
-संगठन गतिविधियों में सक्रियता और परफॉर्मेंस के आधार पर होगा इस बार चयन
-प्रदेश कार्यकारिणी इस बार रखी जाएगी छोटी
-इस बार प्रदेश कार्यकारिणी में होंगे करीब 100 के आसपास पदाधिकारी
-पहले करीब 350 पदाधिकारियों की थी जंबो कार्यकारिणी
दरअसल राजस्थान कांग्रेस तीन धड़ों में बंटी हुई थी.प्रदेश अध्यक्ष के साथ दो कार्यकारी अध्यक्ष बनाने के फार्मूले से यूथ कांग्रेस में गुटबाजी बढ़ने लगी.पिछले दिनों संगठन के राष्ट्रीय प्रभारी मनीष शर्मा राजस्थान के दौरे पर आए थे उन्हें जैसे ही कार्यकारिणी के बारे में शिकायत मिली तो तुरंत उसे भंग कर दिया.साथ ही शर्मा ने बहुत छोटी कार्यकारिणी बनाने के भी निर्देश दिए.नई कार्यकारिणी में यकीनन पद पाने के लिए दावेदारों में काफी मारामारी देखी जा रही है.ऑफलाइन इंटरव्यू देने के साथ कई लोगों ने ऑनलाइन आवेदन भी किया है.ऐसे में दावेदारों के रिस्पॉन्स को देखते हुए संगठन इंटरव्यू की प्रक्रिया को और आगे भी बढ़ा सकता है.
प्रदेश कार्यकारिणी के गठन के बाद संगठन जिला अध्यक्षों की सर्जरी करेगा.करीब आधे से ज्यादा जिला अध्यक्ष भी गुटबाजी के चलते सक्रिय नहीं है.एक दौर में कांग्रेस का अग्रिम संगठन पार्टी की मजबूत ताकत हुआ करता था.लेकिन बाद में संगठन चुनाव औऱ गुटबाजी सहित कईं कारणों के चलते यूथ कांग्रेस में वो पहले वाली धार नहीं रही.अब देखते है कि इस सुधरा और सर्जरी के बाद राजस्थान यूथ कांग्रेस आगे कितना अब एक्टिव मोड़ में आती है.