जयपुरः शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन भी गिरावट रही. विदेशी संस्थागत निवेशकों की बिकवाली, अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में कमजोरी और अमेरिका, चीन में व्यापार समझौते को लेकर अस्पष्टता मुख्य कारण बताया जा रहा है. जिसके चलते आज सुबह से ही BSE व NSE लाल रंग में थे.
BSE सूचकांक में 465.75 अंक की गिरावट आज रही. BSE सूचकांक 83,938.71 अंक पर बंद हुआ. NSE सूचकांक में आज 155.75 अंक की गिरावट रही. NSE सूचकांक 25,722.10 अंक पर बंद हुआ. एशियाई बाजारों में भी गिरावट का आज रुख रहा.