चोर का हृदय परिवर्तन ! कवि-लेखक का घर देखकर चोरी किया सामान लौटाया, चिट्ठी लिख माफी भी मांगी

चोर का हृदय परिवर्तन ! कवि-लेखक का घर देखकर चोरी किया सामान लौटाया, चिट्ठी लिख माफी भी मांगी

जयपुरः देश-प्रदेश में रोजाना चोरी की घटनाएं सामने आती है. समान से लेकर गाड़ी और घर में घुसकर चोर हाथ साफ कर जाते है. लेकिन क्या आपने कभी चोर का हदय परिवर्तन होते हुए देखा है. ऐसी ही घटना एक सामने आई है. जहां चोरी के बाद चोर का हृदय परिवर्तन हो गया. चोर ने कवि-लेखक का घर देखकर चोरी किया सामान वापस लौटाया. 

दरअसल चोर दिवंगत दिग्गज मराठी कवि नारायण सुर्वे के घर में घुसा था. 10 दिन से अपने बेटों से मिलने नारायण सुर्वे की बेटी सुजाता विरार गई हुई थी. इस दौरान चोर ने मौका देखते हुए चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया. उसी दौरान चोर बंद घर से लगातार 2-3 दिन तक सामान ले गया. 

लेकिन इसी बीच एक दिन उसने कमरे में नारायण सुर्वे की फोटो देख ली और यहीं से उसका मन बदल गया. चोर ने फोट देखने के बाद चुराया सामान वापस लौटाया. और चिट्ठी लिखकर चोरी के लिए माफी मांगी. सुजाता को घर लौटने पर पूरे घटनाक्रम के बारे में पता चला.