अजमेर: बहुचर्चित ब्लैकमेल कांड में आया फैसला, कोर्ट ने सभी 6 आरोपियों को सुनाई उम्रकैद की सजा, दोषियों पर 5 लाख का अर्थदंड भी लगाया

अजमेर: बहुचर्चित ब्लैकमेल कांड में आया फैसला, कोर्ट ने सभी 6 आरोपियों को सुनाई उम्रकैद की सजा, दोषियों पर 5 लाख का अर्थदंड भी लगाया

अजमेर: बहुचर्चित ब्लैकमेल कांड में फैसला आया है. कोर्ट ने सभी 6 आरोपियों को उम्रकैद की सजा सुनाई. सभी दोषियों पर 5 लाख का अर्थदंड भी लगाया. पोक्सो स्पेशल कोर्ट संख्या 2 ने फैसला सुनाया. साल 1992 में 100 से ज्यादा छात्राओं के साथ गैंगरेप हुआ था. 

आपको बता दें कि इससे पहले बहुचर्चित ब्लैकमेल कांड में कोर्ट ने बाकी बचे 6 आरोपियों को दोषी माना है. साल 1992 में 100 से ज्यादा छात्राओं के साथ गैंगरेप हुआ था. उनकी फोटो सर्कुलेट होने पर तहलका मच गया था. मामले में 18 में से 9 आरोपियों को सजा सुनाई जा चुकी है. 

एक आरोपी ने सुसाइड कर लिया था. साथ ही एक अन्य आरोपी का लड़के से कुकर्म के आरोपों के चलते अलग ट्रायल चला. मामले में एक आरोपी अभी भी फरार चल रहा है, जिसे कोर्ट ने भगोड़ा घोषित कर रखा है.मामले में कॉलेज की 6 लड़कियों ने सुसाइड कर लिया था. तत्कालीन भैरोंसिंह शेखावत सरकार ने जांच CID-CB को दी थी.