जयपुरः राजस्थान के 8वीं पास लाखों युवाओं का नौकरी का इंतजार खत्म हो गया है. प्रदेश सरकार ने 23820 पदों पर सफाई कर्मचारियों की भर्ती निकाली है. स्वायत्त शासन विभाग ने कल देर रात भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया. प्रदेश के मूल निवासी 7 अक्टूबर से 6 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते है.
ऐसे में अगर भर्ती के लिए आयु सीमा की बात की जाए तो 18 से 40 वर्ष आयु सीमा होनी चाहिए, आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट मिलेगी. 1 जनवरी 2024 को आधार मानकर आयु की गणना की जाएगी.
2 महीने करके दिखाना होगा कामः
भर्ती में लॉटरी के आधार पर उम्मीदवारों का सिलेक्शन किया जाएगा. सफाई कर्मचारी भर्ती में तीन गुना ज्यादा अभ्यर्थियों को सिलेक्ट किया जाएगा. इसके बाद सिलेक्ट अभ्यर्थियों को 2 महीने सफाई करके दिखानी होगी. इसका सरकार की ओर से नियमानुसार भुगतान भी किया जाएगा.
प्रक्रिया में सर्वश्रेष्ठ काम करने वाले उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. चयन के बाद उन्हें 2 साल तक प्रोबेशन पीरियड पर रखा जाएगा. इसके बाद चयनित सफाई कर्मचारियों को स्थायी नियुक्ति दी जाएगी.
#Jaipur: राजस्थान के 8वीं पास लाखों युवाओं का नौकरी का इंतजार खत्म
— First India News (@1stIndiaNews) September 28, 2024
प्रदेश सरकार ने 23820 पदों पर निकाली सफाई कर्मचारियों की भर्ती, स्वायत्त शासन विभाग ने कल देर रात जारी किया भर्ती का...#RajasthanWithFirstIndia @RajGovOfficial pic.twitter.com/nfIIy2HRVJ