मंकीपॉक्स को लेकर भारत में सामूहिक टीकाकरण की जरूरत नहीं, राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र ने जारी किए दिशा-निर्देश

मंकीपॉक्स को लेकर भारत में सामूहिक टीकाकरण की जरूरत नहीं, राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र ने जारी किए दिशा-निर्देश

जयपुरः मंकीपॉक्स को लेकर राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र ने दिशा-निर्देश जारी किए है.  मंकीपॉक्स को लेकर भारत में अभी सामूहिक टीकाकरण की जरूरत नहीं है. संक्रमण से बचाव के लिए अभी तक दुनियाभर में 3 तरह के टीके सामने आए है. कोरोना महामारी और मंकीपॉक्स संक्रमण को लेकर नियमों में अंतर है. 

ऐसे में घर में आइसोलेशन से लेकर प्रोटोकॉल पर ध्यान देना बहुत जरूरी है. संक्रमण प्रभावित देशों की यात्रा से वापस लौटने पर सतर्कता बरतनी चाहिए. किसी भी उम्र के व्यक्ति को कम से कम 21 दिन तक सतर्कता बरतनी चाहिए. 21 दिन तक संक्रमित रोगी के संपर्क में आने वालों की निगरानी भी रखी जाएगी.