रायबरेली: रायबरेली जिले के मिल एरिया थाना इलाके में सुलतानपुर राजमार्ग पर दो ट्रकों की टक्कर में तीन युवकों की मौत हो गयी और एक युवक घायल हो गया. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी.
ट्रकों में सवार तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया:
पुलिस के अनुसार रविवार रात रायबरेली-सुलतानपुर राजमार्ग पर राही के पास दो ट्रकों की टक्कर हो गई. टक्कर इतनी तेज थी दोनों ट्रकों में सवार तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि एक युवक घायल हो गया. आसपास के लोग घटनास्थल पहुंचे और इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से तीनों शवों को बाहर निकाला.
मृतकों की पहचान फतेहपुर जिले के हुसैनगंज के शेर मवई निवासी पिंटू (22), वनपुरवा निवासी विनोद (20) और सुलतानपुर निवासी रमेश (35) के रूप में हुई है.
हादसे में एक युवक घायल हो गया जिसे पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया. घायल युवक विजय प्रकाश (19) बनपुरवा, फतेहपुर का निवासी है. क्षेत्राधिकारी (सीओ) (नगर) वंदना सिंह ने बताया कि तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. उन्होंने कहा कि मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है. सोर्स-भाषा