पाली के सोजत NH-162 पर 3 ट्रेलरों की हुई भिड़ंत, हादसे में हुई 1 की मौत

पाली के सोजत NH-162 पर 3 ट्रेलरों की हुई भिड़ंत, हादसे में हुई 1 की मौत

पाली: पाली के सोजत NH-162 पर 3 ट्रेलरों की भिड़ंत हुई. हादसे में 1 की मौत हुई.  सोजत थाना क्षेत्र के शहीद भंवर सिंह पेट्रोल पंप के पास की घटना बताई जा रही है. घायल को एम्बुलेंस की सहायता से सोजत हॉस्पिटल पहुंचाया, प्राथमिक उपचार के बाद रैफर किया. सूचना पर सोजत पुलिस हैड कांस्टेबल दौलतराम मय जाब्ता मौके पर पहुंचे.

पाली के सोजत से खबर: 
-सोजत NH-162 पर 3 ट्रेलरों की हुई भिड़ंत, हादसे में हुई 1 की मौत
-सोजत थाना क्षेत्र के शहीद भंवर सिंह पेट्रोल पंप के पास की घटना
-घायल को एम्बुलेंस की सहायता से पहुंचाया सोजत हॉस्पिटल, प्राथमिक उपचार के बाद किया रैफर
-सूचना पर सोजत पुलिस हैड कांस्टेबल दौलतराम मय जाब्ता पहुंचे मौके पर