हार्ट फेल होने से हुई बाघ टी-58 की मौत ! पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ खुलासा

जयपुर: रणथंभौर में बाघ टी-58 का पोस्टमार्टम हो गया है. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट भी आ गई है इससे यह खुलासा हुआ है कि बाघ टी-58 की मौत हार्ट फेल होने से हुई है.

आज सुबह मेडिकल बोर्ड द्वारा बाघ टी-58 रॉकी का पोस्टमार्टम किया गया था. बाघ के हृदय में भारी मात्रा में चर्बी पाई गई है. ऐसे में शिकार के लिए दौड़ भाग करने के चलते हृदय पर काफी जोर पड़ा और इसी के चलते बाघ की हार्ट फेल होने से मौत हो गई.

बाघ के रक्त के सैंपल IVRI बरेली और फोरेंसिक प्रयोगशाला भरतपुर भेजे गए हैं. फील्ड डायरेक्टर अनूप केआर, जिला प्रशासन, NTCA, WII प्रतिनिधियों की मौजूदगी में बाघ टी-58 रॉकी का पोस्टमार्टम हुआ.