जयपुरः साल के आखिरी माह में क्रिसमस और न्यू ईयर के चलते पर्यटकों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है. देश विदेश से पर्यटकों के आने के चलते राजस्थान में जमावड़ा लगने लगा है. यही कारण है कि ट्रैवल ट्रेड का चेहरा खिल गया है. प्रदेश में 2 दिन में 2 लाख से ज्यादा पर्यटक आए है.
इधर शीतकालीन अवकाश में राजधानी में पर्यटकों का सैलाब उमड़ रहा है. पिछले 2 दिन से राजधानी में रोजाना 30,000 से अधिक पर्यटकों की आवक रही है. वहीं इसी कड़ी में आज राजधानी में 40 हजार से ज्यादा पर्यटक आने का अनुमान है.
इस महीने में अगले 10 दिनों में पर्यटकों की संख्या रोजाना बढ़ेगी. आमेर, हवामहल, नाहरगढ़, जंतर मंतर, अल्बर्ट हॉल, ईसरलाट, नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क, लॉयन सफारी, झालाना लेपर्ड सफारी में पर्यटक ही पर्यटक रहे है. आज भी सुबह से ही गुलाबी नगरी पर्यटकों से गुलजार दिख रही है.
#Jaipur: ट्रैवल ट्रेड का चेहरा खिला, प्रदेश में 2 दिन में आए 2 लाख से ज्यादा पर्यटक
— First India News (@1stIndiaNews) December 21, 2024
इधर शीतकालीन अवकाश में राजधानी में उमड़ रहा पर्यटकों का सैलाब, पिछले 2 दिन से राजधानी में रोजाना...#RajasthanWithFirstIndia @my_rajasthan @Nirmaltiwaribki pic.twitter.com/up26BfN6Cv