श्रीगंगानगरः श्रीगंगानगर के श्रीविजयनगर में प्रेम प्रसंग के चलते प्रेमी जोड़े ने विषाक्त का सेवन कर लिया. गंभीर अवस्था में दोनों को CHC लाया गया. प्राथमिक उपचार के पश्चात दोनों को श्रीगंगानगर रैफर किया गया है. जहां उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई है.
श्रीविजयनगर के CHC में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया. मृतक युवक के परिजनों ने युवती के परिजनों पर गंभीर आरोप लगाए. मामले की जांच करवाकर दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की है. वहीं पुलिस ने मामले की जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.
#SriGanganagar #श्रीविजयनगर: प्रेम प्रसंग के चलते प्रेमी जोड़े ने किया विषाक्त का सेवन
— First India News (@1stIndiaNews) January 22, 2025
गंभीर अवस्था में दोनों को लाया गया CHC, जहां प्राथमिक उपचार के पश्चात दोनों को किया श्रीगंगानगर रैफर, जहां उपचार के.... #RajasthanWithFirstIndia #SriGanganagarNews @SriGanganagarDM pic.twitter.com/6taJs7js3N