जयपुर: बीजेपी सरकार के दो मंत्रियों ने आज विपक्ष की घेरेबंदी की. बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर और उद्योग राज्य मंत्री केके विश्नोई ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. कांग्रेस सरकार में साइबर चोर डकैत कितने थे अब लगातार वह जेलों में जा रहे हैं .अत्याचारों की तो प्रकाष्ठा थी सैकड़ो बच्चों के साथ बलात्कार होता था हत्या होती थी. दिलावर ने नेता प्रतिपक्ष पर प्रहार किए. राज्य मंत्री केके विश्नोई ने कहा कि विकास पुरुष सीएम भजन लाल शर्मा ने अब तक अनेकों विकास के काम किए. राइजिंग राजस्थान जैसा सफल आयोजन हुआ. ERCP और यमुना जल समझौते जैसे बड़े कार्य आगे बढ़े,मेरा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद डोटासरा के लिए कहना है कि वो आजकल गजनी अंकल बन गए है शॉर्ट टर्म मेमोरी लॉस हो गया है.
आजकल अपने जिंदा रहने का सबूत देते है ,उन्हें पता नहीं रहता वह क्या बोलते हैं अनाप-शनाप बयान देते हैं..केके विश्नोई ने कहा कि कांग्रेस नेताओं के पास कोई मुद्दा नहीं विकास पुरुष सीएम भजन लाल शर्मा ने अब तक अनेकों विकास के काम किया राइजिंग राजस्थान जैसा सफल आयोजन हुआ ERCP और यमुना जल समझौते जैसे बड़े कार्य आगे बढ़े उप चुनाव में वोटों की चोट जनता ने मारी सात में से पांच सीटे बीजेपी ने जीती कांग्रेस नेताओं को मुंह की खानी पड़ी.
राजस्थान की विधानसभा का सत्र शुरू होने पर है. उससे पहले ही बीजेपी और कांग्रेस के दिग्गजों के बीच बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है.