जयपुर: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने महाकुंभ में स्नान किया. संगम घाट पर स्नान कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ उनके पुत्र अभिषेक ने भी स्नान किया. CM भजनलाल ने दिया सूर्य को अर्घ्य और पूजा-अर्चना की. महाकुंभ में स्नान के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि महाकुंभ में बहुत अच्छी व्यवस्था है. आस्था,एकता और समरसता का महासमागम महाकुंभ है.
इससे पहले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आज उत्तर प्रदेश प्रवास के दौरान तीर्थराज प्रयागराज में आस्था, एकता और समरसता के महासमागम महाकुम्भ 2025 में प्रदेश के श्रद्धालुओं के लिए निर्मित राजस्थान मंडप का अवलोकन किया.
आज उत्तर प्रदेश प्रवास के दौरान तीर्थराज प्रयागराज में आस्था, एकता और समरसता के महासमागम महाकुम्भ 2025 में प्रदेश के श्रद्धालुओं के लिए निर्मित राजस्थान मंडप का अवलोकन किया।
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) January 19, 2025
इस दौरान उपस्थित अधिकारियों को श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा व्यवस्था एवं स्वच्छता के उच्चतम मानकों को… pic.twitter.com/LurrvnMUPK
इस दौरान उपस्थित अधिकारियों को श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा व्यवस्था एवं स्वच्छता के उच्चतम मानकों को सुनिश्चित करने, मंडप में आधुनिक सुविधाओं की समुचित व्यवस्था करने तथा समस्त व्यवस्थाओं की नियमित निगरानी हेतु निर्देशित किया. इस दौरान राजस्थान के पूर्व संगठन महामंत्री एवं वर्तमान में तेलंगाना प्रदेश के संगठन महामंत्री चंद्रशेखर उपस्थित रहे.