जयपुर : निजी बसों का किराया बढ़ाया गया है. परिवहन विभाग ने स्टेज कैरिज बसों के किराए में संशोधन करते हुए विभिन्न श्रेणियों के लिए नई किराया दरें घोषित कर दी हैं. अब यात्रियों को पहले की तुलना में ज्यादा भुगतान करना होगा.
वातानुकूलित और डीलक्स श्रेणी की बसों में सफर करने वालों को देना होगा अब अधिक किराया देना होगा. साधारण सेवा बसें: ₹0.95 प्रति किमी, एक्सप्रेस/मेल बसें: ₹1.00 प्रति किमी सेमी-डीलक्स बसें: ₹1.10 प्रति किमी, किया गया है.
डीलक्स बसें: ₹1.70 प्रति किमी वातानुकूलित (AC) बसें: ₹2.50 प्रति किलोमीटर किया गया है. किसी भी श्रेणी की बस में 5 किमी तक की यात्रा के लिए न्यूनतम किराया ₹5.00 तय किया गया है. बच्चों के लिए यह न्यूनतम किराया ₹2.00 रहेगा.