लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक का बयान सामने आया है. ब्रजेश पाठक ने कहा कि दिल्ली NCR में आवारा कुत्तों को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर कहा कि हम सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हैं. फैसला पशु प्रेमियों के पक्ष में आया है.
यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि मैं सभी पशु प्रेमी भाई-बहनों को बधाई देता हूं और सुप्रीम कोर्ट का बहुत-बहुत आभारी हूं. उन्होंने आगे कहा कि RJD, समाजवादी पार्टी जैसे क्षेत्रीय दल तनाव में है. भाजपा जनता के आशीर्वाद से आगे बढ़ रही है. बिहार में भी NDA की सरकार बनेगी.
आपको बता दें कि आवारा कुत्तों को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुना दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने सभी राज्यों को नोटिस जारी किया है. सार्वजनिक जगहों पर कुत्तों को खाना देने पर बैन लगा दिया है. बीमार, हिंसक कुत्तों को छोड़ा नहीं जाएगा.
सिर्फ बीमार और आक्रामक कुत्तों को ही शेल्टर होम में ही रखा जाएगा. नसबंदी के बाद कुत्तों को छोड़ा जाएगा. रेबीज वाले कुत्तों को पकड़ा जाएगा. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हमने पूरे देश को ध्यान में रखा है. कुत्ते पकड़ने वाली टीम को रोकने पर जुर्माना लगाया जाएगा. टीम को रोकने वाले व्यक्तियों पर 25 हजार रुपए जुर्माना लगेगा.