भारतीयों के खिलाफ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का नया दाव, वीजा फीस एक लाख से की 88 लाख रुपए

भारतीयों के खिलाफ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का नया दाव, वीजा फीस एक लाख से की 88 लाख रुपए

नई दिल्लीः भारतीयों के खिलाफ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नया दाव खेला है. भारतीय पेशेवरों की वीजा फीस एक लाख से 88 लाख रुपए की है. आज रात से लागू होने की घोषणा से अप्रवासियों में अफरा तफरी मची है. प्रोजेक्ट फायरवॉल के तहत H1B वीजा की नई नीति की जारी की. 

हर साल एक लाख अमरीकी डॉलर वीजा की फीस लगाई है. यह फीस पेशेवरों को नौकरी पर रखने वाली कंपनियों को चुकानी होगी. नई बीजा नीति के बारे में ट्रंप ने कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए है. अमेरिकी टेक कंपनियों में काम करने वाले भारतीय पेशेवरों में खलबली है. अमेरिका में H1B वीजाधारकों में 70% भारतीय IT और डॉक्टर पेशेवर है.