जयपुरः जयपुर में आज से क्रिकेट कार्निवल शुरू हो रहा है. शहर के 4 मैदानों में विजय हजारे ट्रॉफी के मुकाबले खेले जाएंगे. इस दौरान ना सिर्फ राज्य के खिलाड़ी बल्कि भारत के कई इंटरनेशनल खिलाड़ी खेलते नजर आएंगे. जिसमें ईशान किशन, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल, हर्षल पटेल आदि जलवा बिखेरेंगे.
सचिन तेंदुलकर के पुत्र अर्जुन तेंदुलकर भी जयपुर पहुंच चुके है. 4 स्टेडियम पर कुल 28 मुकाबले खेले जाएंगे. जिसमें SMS स्टेडियम, जयपुरिया अकादमी, केएल सैनी स्टेडियम और सोनी स्टेडियम पर मैच होंगे. विजय हजारे ट्रॉफी के मुकाबले खेले जाएंगे.
ऐसे में टूर्नामेंट को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी है. विजय हजारे ट्रॉफी के लिए चारों मैदानों पर तैयारी हो चुकी है. पिच से लेकर ग्राउंड तैयार है अब बस इंतजार है. तो मुकाबले का. जहां टीमों के बीच होने वाली टक्कर और रोमांचक मुकाबले टूर्नामेंट फैंस को रोमांचित करेंगे.
जयपुर में आज से क्रिकेट कार्निवल...
— First India News (@1stIndiaNews) December 21, 2024
शहर के 4 मैदानों में खेले जाएंगे विजय हजारे ट्रॉफी के मुकाबले, इसमें भारत के कई इंटरनेशनल खिलाड़ी खेलते आएंगे नजर...#Jaipur #RajasthanWithFirstIndia #VijayHazareTrophy pic.twitter.com/WHp3mT3Azh