बाड़मेरः बाड़मेर में शादी की खुशियां मातम में बदल गई. जहां बोलेरो कैम्पर गाड़ी को SUV गाड़ी ने टक्कर मार दी. हादसे में दूल्हे के दो भाइयों की मौत हो गई. जबकि 6 लोग घायल हुए है. SUV चालक व कैम्पर में सवार दूल्हे सहित 6 लोगों का इलाज अस्पताल में जारी है. दोनों शवों को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है.
#Barmer: शादी की खुशियां बदली मातम में
— First India News (@1stIndiaNews) July 6, 2024
बोलेरो कैम्पर गाड़ी को SUV गाड़ी ने मारी टक्कर, हादसे में दूल्हे के दो भाइयों की मौत, 6 लोग हुए घायल, SUV चालक व कैम्पर...#RajasthanWithFirstIndia @Barmer_Police pic.twitter.com/JnBCMwAsNQ
सदर थाना क्षेत्र के मलानियों की ढाणी, सनावड़ा सरहद की ये घटना है. जहां सड़क हादसे में दूल्हे के दो भाइयों की मौत हो गई. और 6 लोग घायल हो गए.
वहीं 2 गंभीर घायलों को जोधपुर रैफर किया गया है.