पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव... बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी, पूर्वी राजस्थान में देखने को मिलेगा असर

पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव... बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी, पूर्वी राजस्थान में देखने को मिलेगा असर

जयपुरः पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो गया है. ऐसे में बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया गया है. राजस्थान में आज मजबूत पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ. जिसका असर पूर्वी राजस्थान में देखने को मिलेगा. अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से नमी की सप्लाई हो रही. ऐसे में कोटा, जयपुर, भरतपुर संभाग में तेज मेघगर्जन के साथ बारिश की संभावना है. 

कहीं-कहीं ओलावृष्टि और वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है 28 जनवरी से प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा. तेज उत्तरी हवाओं से तापमान में 3 से 4 डिग्री की गिरावट संभव है. 29-30 जनवरी को सुबह के समय घना कोहरा छाने के आसार है. 31 जनवरी और 1 फरवरी को फिर मौसम बदलेगा. नए पश्चिमी विक्षोभ से उत्तरी व पूर्वी राजस्थान में हल्की बारिश संभव है.