जयपुरः वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के असर से कल से मौसम का मिजाज़ बदलेगा. कल से जयपुर, अजमेर, उदयपुर और जोधपुर संभाग में बारिश का अलर्ट जारी किया गया. पहले दिन जोधपुर, उदयपुर, अजमेर संभाग में हल्की बारिश की संभावना है. 28 नवंबर को जयपुर संभाग तक सिस्टम का असर पहुंच सकता है. उत्तर-पश्चिमी हवाओं से दिन में भी ठंड बढ़ी है. तापमान में गिरावट जारी है.
सीजन में पहली बार सभी शहरों का अधिकतम तापमान 30 डिग्री से नीचे है. कल 6.5 डिग्री न्यूनतम तापमान के साथ सीकर सबसे ठंडा रहा. राज्य के कई जिलों में न्यूनतम तापमान 7 से 9 डिग्री के बीच रहा. सर्द हवा से सुबह-शाम कंपकंपी, दिन में भी ठंडक महसूस हुई. जैसलमेर में सर्दी बढ़ते ही पर्यटकों की संख्या में भी तेजी से इजाफा हुआ.