बजरंगी भाईजान फिल्म देखकर इंस्पायर हुआ युवक, बिना वीजा बॉर्डर पार कर जाना चाहता था हज करने

जैसलमेरः जैसलमेर के भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर संदिग्ध पकड़ा गया है. बजरंगी भाईजान फिल्म देखकर बिना वीजा बॉर्डर पार कर हज करने जाना चाहता था. हैदराबाद से आया जैसलमेर बॉर्डर के रास्ते युवक हज करने जाना चाहता था. लेकिन उसके मंसूबों पर पानी फिर गया. 

दरअसल एक युवक बजरंगी भाईजान फिल्म देखकर इस्ंपायर हो गया और बिना वीजा के बॉर्डर पार कर हज करने जाना चाहता था. बॉर्डर के रास्ते युवक हज करने जाना चाहता था. जैसलमेर से पैदल ही बॉर्डर क्रॉस करने का प्रयास कर रहा था. ऐसे में इस दौरान लोगों ने संदिग्ध लगने पर पुलिस के हवाले किया था. 

29 वर्षीय संदिग्ध युवक का नाम सैयद मस्जिद बताया जा रहा है. पकड़े गए युवक के पास पासपोर्ट, आधार कार्ड सहित डॉक्यूमेंट तो है लेकिन वीजा नहीं था. और वो इसके बिना ही बॉर्डर पार करने जा रहा था. 

पुलिस ने संदिग्ध को धारा 151 में गिरफ्तार कर SDM कोर्ट में  पेश किया है. जहां SDM ने उसे घर भेजने के आदेश दिए है. अब पुलिस युवक को हैदराबाद भेजने की तैयारी कर रही है. बताया जा रहा है कि 16 अप्रैल को हैदराबाद से रवाना होकर ट्रेन से जयपुर और वहां से जैसलमेर आया था.