Rajasthan: कणवाई गांव में आकाश से बरसी आफत, आकाशीय बिजली गिरने से युवक की मौत

Rajasthan: कणवाई गांव में आकाश से बरसी आफत, आकाशीय बिजली गिरने से युवक की मौत

डीडवाना: डीडवाना उपखंड क्षेत्र के कणवाई गांव में आज बरसात के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से हादसा हो गया हादसे में खेत में काम कर रहे एक व्यक्ति की मौत हो है. वहीं खेत में चर रही बकरियां और एक भेड़ की भी बिजली गिरने से मौत हो है. 

जानकारी के अनुसार आज शाम जब बरसात का दौर शुरू हुआ और आसमान में बिजलियां कड़क रही थी. इसी दौरान कणवाई गांव में अपने खेत में खेती का काम कर रहे डूंगरसिंह उर्फ राजूसिंह बरसात से बचने के लिए एक पेड़ के नीचे खड़ा हुआ और खेत में चर रही उसकी बकरिया और भेड़ भी पेड़ के नीचे आ गई इसी दौरान आकाशीय बिजली उसी पेड़ पर गिर गई जो पेड़ को चीरते हुए पेड़ के नीचे खड़े डूंगरसिंह उर्फ राजूसिंह को अपनी चपेट में ले लिया. 

जिससे मौके पर ही मौत हो गई वहीं पास खड़ी 6 बकरिया और एक भेड़ भी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई. हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों ने डूंगरसिंह को लाडनूं के अस्पताल में लेकर गए जहां चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया. मृतक का पोस्टमार्टम कल सुबह होगा.