26-01-25 10:17:00
जयपुरः आज देश 76वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. राजस्थान की राजधानी जयपुर की बड़ी चौपड़ पर सत्ता पक्ष और विपक्ष ने झंडारोहण किया.
ऐसे में प्रदेश में अलग अलग जगह झंड़ारोहण का कार्यक्रम किया जा रहा है.
बड़ी चौपड़ पर डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने ध्वजारोहण किया.
इस दौरान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़, विधायक बालमुकुंदाचार्य, विधायक गोपाल शर्मा सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे.
वहीं इसके बाद बड़ी चौपड़ पर कांग्रेस का झंडारोहण कार्यक्रम भी हुआ.
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने ध्वजारोहण किया और गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा, प्रताप सिंह खाचरियावास, महेश जोशी समेत प्रमुख नेता मौजूद रहे.
बड़ी चौपड़ पर कांग्रेस का झंडारोहण कार्यक्रम आयोजित किया. बड़ी चौपड़ पर नेता प्रतिपक्ष जूली ने कहा कि हमें गर्व है. हम उस पार्टी के सिपाही जिस पार्टी का था देश की आजादी में योगदान रहा.
उन लोगों से बचने की आवश्यकता, जो देश के संविधान और भाईचारे को नष्ट करने में जुटे है. हम मोहब्बत की दुकान खोल रहे.