VIDEO: विधानसभा में सर्वदलीय बैठक, सदन को सुचारु चलाने पर हुई बातचीत, देखिए ये खास रिपोर्ट

जयपुर: बीते विधानसभा सत्र में जाते जाते ऐसा व्यवधान और हंगामा सामने आया जो भुलाया नहीं जा सकता. रात भर विपक्ष के विधायकों ने सदन में धरना दिया. लिहाजा आगामी बजट सत्र से पहले सदन को शांतिपूर्वक,सुचारु और सौहार्द पूर्ण चलाने के मकसद को लेकर स्पीकर वासुदेव देवनानी ने सर्वदलीय बैठक की. सीएम भजन लाल शर्मा ने बैठक में भाग लिया. सत्ता पक्ष ने आश्वस्त किया कि मंत्री पूरी तैयारी के साथ भाग लेंगे..नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने विपक्ष के सहयोग का भरोसा दिलाया. स्पीकर देवनानी ने पक्ष और विपक्ष से सदन चलाने में सहयोगी बनने की अपील की.

राजस्थान की जनता की गाढ़ी कमाई विधानसभा संचालन पर खर्च होती है. सदन सुचारू और शांति पूर्ण चले यही सबसे अहम होता है लेकिन कभी कभी ऐसा हो नहीं पाता और सदन की कार्यवाही हंगामे की भेंट चढ़ जाती है. बजट सत्र की महता है और हर विधायक चाहता है कि बजट सत्र में अपनी बात कहे. स्पीकर वासुदेव देवनानी की ओर से बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में यही चर्चा का केंद्र में रही बात की सदन सुचारू चले. बैठक में सीएम भजन लाल शर्मा ने अपनी बात रखी और विश्वास दिलाया कि पूरा सत्ता पक्ष सदन चलाने में सहयोग करेंगा. सत्ता पक्ष की और से संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल, मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग शामिल हुए.जोगाराम पटेल ने कहा कि हंगामे और शोरशराबे में सदन का अधिकाशं समय खराब जाता है.

बैठक में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली , कांग्रेस विधायक दल सचेतक रफीक खान शामिल हुए. जूली ने कहा कि सदन को सुचारु चलाने को लेकर चर्चा हुई. बैठ में RLD विधायक सुभाष गर्ग, बीएसपी विधायक मनोज न्यांगली शामिल हुए.

 

CM भजनलाल शर्मा ने सदन के नवाचार का अवलोकन किया. उन्होंने पेपर लेस विधानसभा की प्रगति की जानकारी ली. विधान सभा अध्यक्ष देवनानी ने सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि सदन में सार्थक चर्चा होनी चाहिए. सभी सदस्यों को बोलने का मौका मिलेगा. विधान सभा का सदन अधिक से अधिक दिन चले इसके लिए सभी दलों के सभी सदस्यों को सकारात्मक सोच रखनी होगी. उन्होंने कहा कि सदन को चलाने की जिम्मेदारी सभी नवनिर्वाचित सदस्यों की है. पक्ष और विपक्ष ने स्पीकर देवनानी के नवाचारों पर आभार जताया. सवालों के जवाब मिलने की प्रगति पर भी सर्वदलीय बैठक में बातचीत हुई.