चंबल क्रॉसिंग पर 2 किमी लंबा बनाया जाएगा ब्रिज, WRD अगले सप्ताह तक करेगा ऑनलाइन आवेदन

चंबल क्रॉसिंग पर 2 किमी लंबा बनाया जाएगा ब्रिज, WRD अगले सप्ताह तक करेगा ऑनलाइन आवेदन

जयपुर: चंबल क्रॉसिंग पर 2 किमी लंबा ब्रिज बनाया जाएगा. गुहाटा बांध बूंदी और पीपलदा समेल कोटा के बीच यह ब्रिज बनेगा. बूंदी में प्रस्तावित मेजा बैराज में ब्रिज से होता हुआ पानी लाया जाएगा. 

चंबल क्रॉसिंग पर बांध की स्वीकृति के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जाएगा. WRD अगले सप्ताह तक ऑनलाइन आवेदन करेगा.साथ ही अलवर में सिलिसेट के पास 200 एमसीएम क्षमता का रिजर्व वायर बनेगा.

अजमेर में पुष्कर के पास 100 एमसीएम का रिजर्व वायर बनाया जाएगा. जिसकी जानकारी ERCP के मुख्य अभियंता रवि सोलंकी ने दी है.