Uttar Pradesh: आगरा में 6 मकान ढहे, चार वर्षीय बच्ची की मौत

Uttar Pradesh: आगरा में 6 मकान ढहे, चार वर्षीय बच्ची की मौत

आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा में एक धर्मशाला में चल रहे खुदाई के काम के कारण बृहस्पतिवार सुबह उसके पास बने छह मकान ढह गए, जिससे चार वर्षीय एक बच्ची की मौत हो गयी और कई अन्य लोग घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी.

पुलिस उपायुक्त (नगर) विकास कुमार ने बताया कि यह घटना सुबह करीब सात बजे हुई. उन्होंने बताया कि आगरा शहर रेलवे स्टेशन के पास टीला मैथन मोहल्ले की एक धर्मशाला में खुदाई का काम चल रहा था, जिसके असर से छह मकान और एक मंदिर ढह गया. पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘तीन लोग मलबे में दब गए. उनकी पहचान विवेक कुमार और उनकी दो बेटियों - विदेही (पांच) और रुसाली (चार) के रूप में की गई है.’’

उन्होंने बताया कि तीनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां रुसाली की मौत हो गई. इस घटना में जो मकान ढहे हैं, उनमें से एक में रहने वाले मनोज वर्मा ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘ईश्वर की कृपा रही कि यह घटना सुबह ऐसे समय में हुई जब बहुत कम लोग अपने घरों में थे. अगर यह रात में हुआ होता तो कई लोग फंस गए होते.’’ पुलिस अधिकारी ने कहा कि वे मामले की जांच कर रहे हैं. सोर्स- भाषा