नई दिल्ली: भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज से 2 दिवसीय प्रदेश दौरे पर आएंगे. जेपी नड्डा आज जयपुर आएंगे और 27 दिसंबर को शाम को वापस लौटेंगे. 27 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाभार्थी संवाद करेंगे.
स्वामित्व योजना के तहत पट्टे मय प्रॉपर्टी पार्सल वितरण एवं लाभार्थी संवाद होगा. इसी कार्यक्रम के तहत केंद्रीय मंत्रियों को अलग-अलग राज्यों में भेजा गया. जेपी नड्डा इसी कार्यक्रम में शिरकत करने जयपुर आ रहे है.
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का प्रदेश दौरा
— First India News (@1stIndiaNews) December 26, 2024
आज से 2 दिवसीय प्रदेश दौरे पर आएंगे जेपी नड्डा, आज जयपुर आएंगे और 27 दिसंबर को शाम को लौटेंगे वापस...#BJP #PMModi #RajasthanWithFirstIndia @narendramodi @JPNadda @BJP4India @BJP4Rajasthan pic.twitter.com/Pmh09MVQVW
कार्यक्रम समाप्ति के बाद भाजपा प्रदेश कार्यालय पहुंचेंगे. सूत्रों के मुताबिक भाजपा पदाधिकारियों सहित अन्य नेताओं से संवाद कर सकते है.