कर्नाटक में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक, राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर रंधावा बोले, महात्मा गांधी ने बेलगावी में देश की आजादी का किया था आह्वान

कर्नाटक में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक, राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर रंधावा बोले, महात्मा गांधी ने बेलगावी में देश की आजादी का किया था आह्वान

नई दिल्ली: कर्नाटक के बेलगावी में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक हो रही है. राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर रंधावा बेलगावी पहुंचे. राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर रंधावा ने कहा कि आज का दिन बहुत अहम है. महात्मा गांधी ने बेलगावी में देश की आजादी का आह्वान किया था. उसके बाद देशभर में मुहीम चली, लोगों ने कुर्बानियां दीं. धरने हुए और अंग्रेजी हुकूमत को देश छोड़ने के लिए मजबूर कर दिया. आज BJP संविधान पर हमला कर रही. बाबा साहेब अंबेडकर का अपमान कर रही. जैसे ईस्ट इंडिया कंपनी ने भारत आकर देश को लूटा.

बैठक शामिल होन के लिए नेता विपक्ष राहुल गांधी बेलगावी पहुंचे. पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी का स्वागत किया. सीएम सिद्धारमैया और डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने स्वागत किया. राहुल गांधी कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में हिस्सा लेंगे. कल कांग्रेस की रैली में राहुल गांधी का संबोधन होगा. बैठक में शामिल होने के लिए सचिन पायलट और अशोक गहलोत बेलगावी पहुंचे. दिल्ली से दोनों नेता बेलगावी पहुंचे. कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में हिस्सा लेंगे. आज दोनों नेता बेलगावी में रात्रि विश्राम करेंगे. 

कल पायलट और गहलोत कांग्रेस की रैली में हिस्सा लेंगे. आपको बता दें कि आज कांग्रेस की विस्तारित CWC बैठक की होगी. महात्मा गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष बनने के 100 साल पूरे हुए. 1924 में बेलगावी अधिवेशन में ही महात्मा गांधी अध्यक्ष बने थे. अधिवेशन में 2 अहम प्रस्ताव पारित होंगे. कांग्रेस के अगले एक साल का एक्शन प्लान पर मुहर लगेगी. 27 दिसंबर को  एक विशाल रैली होगी. रैली में देशभर के कांग्रेस नेता शामिल होंगे. राजस्थान से अशोक गहलोत, सचिन पायलट, टीकाराम जूली, गोविंद सिंह डोटासरा,जितेन्द्र सिंह और मोहन प्रकाश शामिल होंगे.