जयपुर: राजस्थान की राजनीति से जुड़ी इस वक्त की सबसे दुखद खबर सामने आ रही है. सत्तारूढ़ पार्टी के वरिष्ठ विधायक भंवर लाल शर्मा का निधन हो गया.
#Jaipur: प्रदेश की राजनीति से जुड़ी इस वक्त की सबसे दुखद खबर
— First India News (@1stIndiaNews) October 9, 2022
सत्तारूढ़ पार्टी के वरिष्ठ विधायक भंवर लाल शर्मा का निधन, SMS अस्पताल के मेडिकल ICU में सुबह 7:35 बजे ली अंतिम सांस, विधायक...#BhanwarLalSharma @RajGovOfficial @INCRajasthan @ml_vikas pic.twitter.com/wpCMeqX3eT
SMS अस्पताल के मेडिकल ICU में सुबह 7:35 बजे अंतिम सांस ली. विधायक भंवरलाल शर्मा को कल सुबह SMS अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
निमोनिया, किडनी में इन्फेक्शन समेत मल्टीपल दिक्कतों के चलते भर्ती कराया गया था. SMS अस्पताल अधीक्षक डॉ.अचल शर्मा के निर्देशन में मेडिकल बोर्ड देख-रेख कर रहा था.