राजस्थान पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों का सम्मेलन, 8 और 9 जनवरी को RPA में होगा आयोजन, देखिए खास रिपोर्ट

जयपुरः राजस्थान पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों का दो दिवसीय राज्य स्तरीय सम्मेलन 8 और 9 जनवरी को जयपुर में आयोजित किया जाएगा. यह सम्मेलन हाल ही में रायपुर में संपन्न हुई डीजी–आईजी कॉन्फ्रेंस के फ़ॉलोअप के रूप में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें लिए गए निर्णयों और रणनीतियों को राज्य स्तर पर प्रभावी रूप से लागू करने पर मंथन किया जाएगा.

सम्मेलन में पुलिस महानिदेशक से लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्तर तक के अधिकारी भाग लेंगे. इसके साथ ही प्रदेश की सभी रेंज के पुलिस महानिरीक्षक और सभी जिलों के पुलिस अधीक्षक भी इस महत्वपूर्ण सम्मेलन में शामिल होंगे. सम्मेलन का उद्देश्य राजस्थान पुलिस की कार्यप्रणाली को और अधिक आधुनिक, तकनीक-सक्षम तथा जन-केंद्रित बनाना है.8 जनवरी को राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे. उद्घाटन सत्र में मुख्यमंत्री पुलिस व्यवस्था को सुदृढ़ करने, कानून-व्यवस्था को और बेहतर बनाने तथा आमजन में सुरक्षा का विश्वास मजबूत करने को लेकर मार्गदर्शन देंगे. सम्मेलन के पहले दिन 8 जनवरी को राजस्थान पुलिस अकादमी (RPA) में कुल 10 विषयगत सत्र आयोजित किए जाएंगे. इन सत्रों में समकालीन पुलिसिंग की चुनौतियों, नवाचारों और भविष्य की रणनीति पर विस्तार से चर्चा होगी.

बढ़ते साइबर अपराधों को देखते हुए साइबर क्राइम पर एक अहम सत्र रखा गया है, जिसमें आईपीएस विकास शर्मा और अमित बुढ़ानिया प्रस्तुतीकरण देंगे. इस सत्र में साइबर अपराधों की रोकथाम, त्वरित कार्रवाई और तकनीकी दक्षता बढ़ाने पर फोकस रहेगा.

पुलिस स्टेशनों को मजबूत करने पर मंथन
पुलिस स्टेशनों को सशक्त और प्रभावी बनाने को लेकर आईपीएस बीजू जोसफ और राशि डोगरा प्रस्तुतीकरण देंगे. इसमें आधारभूत सुविधाओं, मानव संसाधन और कार्यप्रणाली में सुधार पर चर्चा होगी.

पुलिसिंग रोडमैप और काउंटर टेररिज्म
पुलिसिंग के दीर्घकालिक रोडमैप को लेकर आईपीएस वी.के. सिंह और प्रफुल्ल कुमार अपने विचार रखेंगे. वहीं काउंटर टेररिज्म पर आयोजित सत्र में आईपीएस दिनेश एम.एन. और राहुल प्रकाश प्रस्तुतीकरण देंगे, जिसमें आंतरिक सुरक्षा और संभावित खतरों से निपटने की रणनीति पर चर्चा होगी.

महिला सुरक्षा, जन आंदोलन और फोरेंसिक क्षमता
महिला सुरक्षा में प्रौद्योगिकी के उपयोग पर आईपीएस लता मनोज, प्रीति चंद्रा और श्वेता धनकड़ प्रस्तुतीकरण देंगी.
“जन आंदोलन का मुकाबला—एक पारिस्थितिकी तंत्र दृष्टिकोण की आवश्यकता” विषय पर विशेष सत्र होगा, जिसमें आईपीएस आनंद श्रीवास्तव और वी.के. सिंह अपने विचार साझा करेंगे.
फोरेंसिक क्षमता के माध्यम से त्वरित और बेहतर अनुसंधान पर आयोजित सत्र में आईपीएस डॉ. प्रशाखा माथुर और डॉ. रवि प्रस्तुतीकरण देंगे. 

आपदा प्रबंधन पर भी चर्चा
आपदा प्रबंधन की चुनौतियों और आगे की राह पर आईपीएस रूपिंदर सिंह और जय यादव प्रस्तुतीकरण देंगे.

यह सम्मेलन राजस्थान पुलिस को भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करने और राज्य में कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है