जयपुर: मावठ और सर्द हवाओं ने ठिठुरन बढ़ाई. ठंडी हवाओं से शीतलहर तेज है, फिर सर्दी बढ़ गई. दिन का तापमान 10 डिग्री गिर गया. रात के पारे में भी गिरावट आई. रींगस में 9, जयपुर और श्रीगंगानगर में 8-8 मिलीमीटर बारिश हुई.
मौसम के मुताबिक 27 जनवरी तक सर्दी से राहत की उम्मीद कम है. सीजन की पहली मावठ फसलों के लिए अमृत साबित होगी. इससे जमीन में नमी होने से दीमक आदि का प्रकोप कम होगा. मावठ से फसलों की वृद्धि और उत्पादन में भी बढ़ोतरी होगी.
मौसम विभाग से आज भी कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया. कल सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ का असर अब खत्म हो गया. वहीं 26-27 जनवरी को एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा. इसका सर्वाधित प्रभाव 27 जनवरी को रहने से हल्की बारिश होगी.
मावठ और सर्द हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन:
-ठंडी हवाओं से शीतलहर तेज, फिर बढ़ी सर्दी
-दिन का तापमान 10 डिग्री गिरा, रात के पारे में भी गिरावट
-रींगस में 9, जयपुर और श्रीगंगानगर में 8-8 मिलीमीटर बारिश
-मौसम के अनुसार 27 जनवरी तक सर्दी से राहत की उम्मीद कम
-सीजन की पहली मावठ फसलों के लिए होगी अमृत साबित
-इससे जमीन में नमी होने से दीमक आदि का प्रकोप होगा कम
-मावठ से फसलों की वृद्धि और उत्पादन में भी होगी बढ़ोतरी
-मौसम विभाग से आज भी कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी
-कल सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ का असर अब खत्म हो गया
-वहीं 26-27 जनवरी को एक और पश्चिमी विक्षोभ होगा सक्रिय
-इसका सर्वाधित प्रभाव 27 जनवरी को रहने से होगी हल्की बारिश