श्रीगंगानगरः SP डॉ.अमृता दुहन ने पाकिस्तान से हेरोइन तस्करी का भंडाफोड़ किया. 5 करोड़ कीमत की 1 किलो हेरोइन पकड़ी है. पंजाब से स्कॉर्पियो में तस्करी कर लायी जा रही हेरोइन तस्करी पकड़ी गई है.
राजियासर थाना SHO कलावती चौधरी ने कार्रवाई की है. तस्कर आलम खान निवासी गौरीसर छत्रगढ़, शबीर अली भुट्टो का बास बीकानेर को गिरफ्तार किया है. पाकिस्तान की तरफ से इमरान नामक व्यक्ति द्वारा अमृतसर में हेरोइन भेजी गई थी. कांस्टेबल पतराम की कार्रवाई में अहम भूमिका रही.