झारखंड: झारखंड के गोड्डा में पानी की टंकी के ढह जाने से 2 मासूम बच्चों की मौत हो गई जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
जानकारी के मुताबिक यह घटना सुंदर पहाड़ी इलाके की बताई जा रही है. यहां पानी की टंकी अचानक ढह गई. इसकी चपेट में आने से 2 मासूम बच्चों की मौत हो गई जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
हादसे की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां सभी की स्थिति गंभीर बताई जा रही है.
झारखंड में गोड्डा में 5 बच्चों पर गिरी पानी की टंकी:
-टंकी ढहने से 2 बच्चों की मौत, 3 घायल
-पानी की टंकी के नीचे नहा रहे थे बच्चे
-सुंदर पहाड़ी थाना क्षेत्र के डाहुबेड़ा गांव में दर्दनाक हादसा