राजसमंद में ACB का बड़ा धमाका, RI को 7 लाख रुपए की घूस लेते दबोचा

राजसमंद में  ACB का बड़ा धमाका, RI को 7 लाख रुपए की घूस लेते दबोचा

जयपुर : राजसमंद में  ACB का बड़ा धमाका हुआ है. ACB ने RI कमलेश खटीक को ट्रैप किया है. 7 लाख रुपए की घूस लेते दबोचा है. फार्म हाउस के नक्शे में शुद्धिकरण की एवज में 7 लाख रुपए मांगे थे. 

ASP हिम्मत चारण ने कार्रवाई को अंजाम दिया है. ACB डीजी गोविंद गुप्ता और ADG स्मिता श्रीवास्तव के निर्देश पर कार्रवाई हुई है.