अहमदाबाद साबरमती एक्सप्रेस 19168 हुई डीरेल, यात्रियों में मचा हड़कंप, राहत व बचाव कार्य जारी

अहमदाबाद: अहमदाबाद साबरमती एक्सप्रेस 19168 डीरेल हो गई है. गोविन्द पुरी के आगे होल्डिंग लाइन पर डिब्बे पटरी से उतर गए. हादसे के बाद ट्रेन में मौजूद यात्रियों में हड़कंप मच गया. मामले की जानकारी मिलने पर रेलवे, पुलिस व फायर विभाग के आलाधिकारी मौके पर पुहंचे. 

मिली जानकारी के मुताबिक ट्रेन वाराणसी से अहमदाबाद जा रही थी. इसी दौरान ये हादसा हो गया. राहत व बचाव कार्य जारी है. हालांकि हादसे में कोई भी जनहानि नहीं हुई है. रेलवे के अधिकारियों ने हादसे की जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है. कि देर रात एक बजे के करीब ये हादसा हुआ. 

फिलहाल घटनास्थल पर ट्रैक बहाली का काम किया जा रहा है. साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन डीरेल होने के कारण ट्रैक पर रेल परिचालन बाधित हुआ. ऐसे में कई ट्रेनों को कैंसिल किया गया है. कई ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया जा रहा है.